छत्तीसगढ

*समावेशी शिक्षा अन्तर्गत दृष्टिबाधित बच्चों हेतु स्मार्टफोन प्रशिक्षण (प्रथम चरण) का आयोजन सम्पन्न*

Raipur

समावेशी शिक्षा अन्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर एवं एम.जंक्शन कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में दृष्टिबाधित बच्चों हेतु स्मार्टफोन प्रशिक्षण का आयोजन दो चरणों 24 से 26 अप्रैल 2025 एवं 28 से 30 अप्रैल 2025 तक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान, निमोरा, रायपुर में किया जा रहा है जिस क्रम में प्रशिक्षण का प्रथम चरण आज दिनांक 26.04.2025 को सम्पन्न हुआ। समग्र शिक्षा से श्रीमती सीमा गौरहा (सहायक संचालक) , श्रीमती श्यामा तिवारी (समावेशी समन्वयक), श्री करन सिंह शिशोदिया (राज्य तकनीकी सलाहकार) तथा प्रथम चरण में 15 जिलों से कुल 40 दृष्टिबाधित एवं सहयोगी के रूप में बी.आर.पी (समावेशी शिक्षा) एवं स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।

एम.जंक्शन से पिया नंदी एवं मास्टर ट्रेनर डॉ हॉमियार, श्री संजोग, श्री चिराग द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन का सामान्य परिचय, ऑन-ऑफ करना, गेस्चर की विभिन्न क्रियाएं, टॉक बैक के अन्तर्गत स्मार्टफोन को सुगम्य कर विभिन्न एप्लीकेशन जिनमें इजी रीडर एवं बुकशेयर का उपयोग करना सिखाया गया जिसके माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे सुगमता के साथ अपनी कक्षा की पुस्तकों को पढ. सकेंगे। एम. जंक्शन द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित बी.आर.पी. एवं स्पेशल एजुकेटर की सहायता से सभी प्रायोगिक कार्यों को अच्छे ढंग से बच्चों को सिखाया गया तथा अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण का दूसरा चरण दिनांक 28 से 30 अप्रैल 2025 तक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान, निमोरा, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button