छत्तीसगढ
*छत्तीसगढ़ की साय सरकार में छत्तीस आयोग मण्डल की हुईं नियुक्ति……क्या इस सूची के लिए इतना माथापच्ची……सूची से रमन सरकार की आई याद…..*

रायपुर हिंदू टाइम्स
:आख़िरकार साय सरकार ने अपने ३६ लोगो को लेकर फ़ैसला कर लिया.काफ़ी समय से पार्टी के दमदार कार्यकर्ताओं को सूची का इंतजार था.अब छत्तीस नामो पर सरकार ने मुहर लगा दी!इस सूची को लेकर राज्य में पार्टी के लोगो की नाराजगी भी सामने आ रही हैं.एक भाजपा नेता का कहना है की पार्टी में आज भी पुराना रवैया अपनाया हुआ हैं.नए लोगो को लाने की बात बोलकर फिर पुराने लोगो को ही इसमें शामिल किया गया हैं,इस सूची को देखकर पूर्व की रमन सरकार की यादे ताजा हो गई,लगभग वो ही चेहरे इस सूची में दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा संगठन में कुछ लोग अपनी मनमानी करके पार्टी का सत्यानाश करने में लग गए हैं ऐसे में अगले चुनाव से भाजपा का जाना लगभग तय ही है,बिलासपुर के नेता का कहना है की पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं हैं।ऐसा लगता है की पार्टी के लोगो को अपने लोगो के अलावा कोई नजर नहीं आता है।सूची में एक नेता अपनी नियुक्ति से ही नाराज है उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस पद को स्वीकारने से ही मना कर दिया हैं।जो इसमें आए उनको कुछ और पाने की चाहत थी।वही इस सूची में पुराने उन लोगो को खोजकर मलाई बांटी गई है जो पूर्व की रमन सरकार में रबड़ी खा चुके हैं।अरे और कितना खिलाओगे।पार्टी में कार्यकर्ताओं के अंदर नारंगी का माहौल पूरे राज्य में दिख रहा है।अब पार्टी के नेता इस सूची को लेकर कितना बवाल करते है यह तो आने वाले समय में ही नजर आयेगा।
