छत्तीसगढ
माँ महामाया मंदिर रतनपुर में आयोजित किया गया एसएसपी के प्रमोशन सेरेमनी का कार्यक्रम……*

Hindu Times
.•रतनपुर• ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी रतनपुर में सोमवार का दिन खास बन गया, जब बिलासपुर पुलिस अधीक्षक (SP) रजनेश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में प्रमोशन मिला। यह प्रमोशन कोई आम समारोह नहीं था, बल्कि इसे माँ महामाया मंदिर में विशेष रूप से आयोजित किया गया। ADG (इंटेलिजेंस) अमित कुमार (भा.पु.से.) ने रजनेश सिंह को बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया।
रतनपुर में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी पुलिस अधिकारी को मंदिर परिसर में पदोन्नत किया गया। माँ महामाया के दर्शन और पूजन के बाद पूरे विधि-विधान से यह स्टार सेरेमनी आयोजित की गई। इस ऐतिहासिक मौके पर पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक और मंदिर समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
