*शुक्रवार को भाजपा की होगी बैठक…मंत्रिमंडल सहित आयोग को लेकर हो सकता है फैसला….*

रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश भाजपा की खुली बैठक आहूत की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भप्रभारी नितिन नबीन उपस्थित रहेंगे। बैठक शुक्रवार को दोपहर 2.00 बजे से ठाकरे परिसर में होगी । पूर्व में 8 मार्च का दौरा स्थगित करने के बाद नवीन आ रहे हैं। यह बैठक पंचायत चुनावों में जीत के बाद बुलाई गई है । लेकिन इस दौरान कैबिनेट विस्तार और निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा होगी.आज सुबह दिल्ली से लौटने पर. सीएम साय ने कहा कि दोनों ही चीजें जल्द होंगी।
समझा जा रहा है कि इस दौरान कई नामों को लेकर चर्चा होगी। इस माह के शुरू में निगम मंडल की सूची जारी होते होते रूक गई थी। सूची में शामिल नामों को लेकर कई लोगो ने विरोध भी किया था.वैसे निकाय व पंचायत चुनाव में अच्छी बड़ी जीत के बाद पार्टी भी निगम मंडल में जल्द ही नियुक्ति के मूड में हैं.वैसे पार्टी के बड़े नेता भी सूची जल्द जारी करने के पक्ष में हैं.साय मंत्रिमंडल में तीन से चार चेहरों की एंट्री हो सकती है.दो मंत्रियो की छुट्टी भी होने की चर्चा है.
