पूर्व मुख्यमंत्री के यहाँ ईडी का छापा….नोट गिनने की पहुंची मशीन…..हो सकती है गिरफ़्तारी….

रायपुर Hindu Times
। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के कई ठिकानों पर ईडी की टीम आज सुबह से ही छापेमार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि, आज सुबह सात बजे से ईडी की इस कार्रवाई में अब शाम होते होते कई बड़े अहम सबूत सामने आये है। ईडी के सूत्रों का दावा है कि, इस मामले की जांच के दौरान चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया है, जिनके घर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं।
भूपेश के घर नोट गिनने की 2 मशीन….
ईडी के वरिष्ठ अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बंगले पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान निवास के बाहर मौजूद कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की है.चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी और एक्शन इकट्ठा किए गए साक्ष्यों और कुछ बयानों के आधार पर ले रही है, दावे के मुताबिक 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में चैतन्य भी एक की प्लेयर हैं।
भूपेश के बंगले के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है.कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ की भीड़ जमा है.पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से तगड़ा प्रबंध की हुई है.
