पूर्व मेयर एजाज ढेबर की बढ़ सकती है मुश्किलें, ACB-EOW ऑफिस में पूछताछ हुई शुरू….

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की जांच जारी है। EOW-ACB रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबियों से आज पूछताछ करेगी। ढेबर EOW दफ्तर पहुंच चुके हैं। दरअसल, 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए समय मांगा था।
शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की जांच कर रही है।
जांच के दौरान मिले नए और मजबूत तथ्य
जानकारी के मुताबिक EOW को जांच के दौरान नए मजबूत तथ्य मिले हैं। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूर्व महापौर को नोटिस जारी होने के बाद यह चर्चा हो रही है कि पूछताछ शुरू होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दो साल पहले प्रवर्तन निर्देशालय ने की थी पूछताछ
दो साल पहले रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। ED के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे थे। मार्च 2023 में एजाज ढेबर के घर पर ED ने छापा भी मारा था। उस समय ED ने उनसे लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ढेबर के ED दफ्तर जाने पर उनके समर्थक और बड़ी संख्या में महिलाएं ED दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई थीं।कुल मिलाकर इस बार एजाज ढेबर के ऊपर भी कार्रवाही हो सकती है.सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द गिरफ़्तारी हो सकती है.
