छत्तीसगढ

बिलासपुर निकाय चुनाव: बीजेपी मेयर प्रत्याशी के नामांकन पर संकट….

Hindu Times

बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी का भविष्य अब कोर्ट के कसले पर निर्भर हो गया है। हाईकोर्ट ने उनके ओबीसी प्रमाण त्र पर आपत्ति संबंधी संशोधित याचिका को मंजूर कर लिया । यह याचिका बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने दायर की है, जिसमें पूजा विधानी के ओबीसी प्रमाण पत्र की वैधता पर वाल उठाए गए हैं।

दरअसल, याचिकाकर्ता ने पहले भी इसी मुद्दे पर याचिका दायर की थी, लेकिन लिपिकीय त्रुटि के कारण उसे वापस लेना पड़ा। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता को दुबारा याचिका दायर करने की अनुमति दी थी। इसके बाद अब रिटर्निंग ऑफिसर को भी पक्षकार बनाकर संशोधित याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की तारीख 10 फरवरी निर्धारित की है। गौरतलब है कि 11 फरवरी को बिलासपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए मतदान होना है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी का राजनीतिक भविष्य अब हाईकोर्ट के फैसले पर टिका हुआ है। चुनाव से ठीक एक दिन पहले होने वाली इस सुनवाई के कारण चुनावी माहौल गर्म हो गया है। दोनों पक्षों की ओर से कानूनी तैयारी पूरी कर ली गई है।

अगर कोर्ट का फैसला याचिकाकर्ता के पक्ष में आता है तो भाजपा के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। वहीं, पूजा विधानी के समर्थकों को कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। अब 10 फरवरी की सुनवाई के बाद ही यह तय होगा कि पूजा विधानी चुनाव में बनी रहेंगी या नहीं

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button