छत्तीसगढ

*करुणा ग्रुप ने देवरीखुर्द में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

हिन्दू टाइम्स बिलासपुर

समाज को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक जिम्मेदारियों का जज्बा होना जरुरी है.आज न्ययाधानी में कई समाजिक संस्थाए काम कर रही है.ऐसा ही एक ग्रुप है जो आम जनता के लिए दिनरात काम कर रहा है.करुणा ग्रुप की चर्चा आज सभी जगह है.आज दिनांक 19/1/2025 दिन रविवार को देवरीखुर्द वार्ड नंबर 42 में करुणा ग्रुप द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं दवाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया!कार्यक्रम का प्रारंभ वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव एवं युवा नेता पूर्व सरपंच मनिहार निषाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में 400 से ज्यादा लोगों द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क इलाज किया गया एवं दवाई दिया गया विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर प्रहलाद साहू, डॉ नीलिमा गंधर्व, डॉ महेंद्र कुमार साव ,डॉ श्वेता शुक्ला ,डॉक्टर विजय कुमार, इन सब ने मिलकर स्थानीय लोगों का बेहतर स्वास्थ्य निरीक्षक कर मार्गदर्शन किया!

स्थानीय लोगों में उनके व्यवहार और इनके स्वास्थ्य जांच की सराहना की अब भविष्य में क्षेत्र में आते रहने का अनुरोध किया. करुणा ग्रुप के सदस्यों में संस्थापक सदस्य आशीष मोनू अवस्थी,अनुराग शेखर सिन्हा,दीपक मसीह,राहुल वाधवानी ,भूपेंद्र यादव,,धर्मेंद्र तिवारी,तुषार होरा, डॉ दीपक उपाध्याय, देवेंद्र कृष्णन,आशुतोष सिंह ,सुदीप चौधरी ,राहुल श्रीवास अनिमेष मसीह ,वेदांत राव , और भी करुणा ग्रुप के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया,*


*शिविर के समापन के उपरांत संस्थापक सदस्य आशीष मोनू अवस्थी एवं वार्ड 43 के पार्षद परदेसी राज द्वारा डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया आशीष मोनू अवस्थी जो द्वारा भविष्य में ऐसे ही वंचित लोगों तक निशुल्क अन्य सेवाएं भी पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है ,इसके बारे में उन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कही…

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button