छत्तीसगढ
साय सरकार में आईएएस अफसरों में हुआ बदलाव….आईएएस यशवंत कुमार का कद हुआ कम……..

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ शासन ने IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार IAS सुब्रत साहू को अब एसीएस सहकारिता विभाग का भी एडिश्नल चार्ज दिया गया है।साय सरकार में आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी बदली गयी हैं.यशवंत कुमार का कद कम किया गया.वैसे चर्चा यह भी है की बहुत जल्द राजभवन से भी छुट्टी हो सकती है.
