छत्तीसगढ

*श्रद्धा एवं गर्व के साथ जिले में मनाया गया वीर बाल दिवस* *……….जसविंदर बग्गा के संयोजन में भाजपा ने किए पूरे जिले में आयोजन*

हिन्दू टाइम्स न्यूज़

कवर्धा.

सिख परंपरा के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के अमर बलिदान को समर्पित भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाल दिवस के अवसर जिले में विभिन्न में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समाज बंधुओं के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए. वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक जसविंदर बग्गा ने बताया कि कृषि महाविद्यालय में वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य विषय वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने विषय प्रतिपादन किया.

इस अवसर पर चार साहिबजादों के जीवन से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पीजी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में 29 बच्चों ने अपने विचार रखे तथा समाज के वरिष्ठ स. गुरदीप सिंह अरोरा एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बाल दिवस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी रखी. इसी तरह मात्स्यिकी महाविद्यालय मे कवर्धा जनपद अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वीर साहिबजादों के बलिदान को रेखांकित करती हुई पोस्टर भी बनाए . महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने भी भाषण शैली में अपने विचार रखे.


इसी कड़ी में कन्या महाविद्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल तथा भारत स्वाभिमान संस्था के राजकुमार वर्मा, आत्मानंद विद्यालय में इश्मित छाबड़ा, कुंडा मंडल में बालाराम चंद्रवंशी और रमन खनूजा, कुकदूर मंडल में सुधीर पाण्डे, दुल्लापुर मंडल में रीतेश सिंह, पंडरिया मंडल में कुलदीप छाबड़ा, पांडा तराई मंडल में सचिन गुप्ता, इंदौरी मंडल में देवकुमारी चंद्रवंशी, रणबीरपुर मंडल में परस राम चंद्राकर, पिपरिया मंडल में विक्की अग्रवाल मुख्य विषय रखे. इस अवसर पर सिख समाज द्वारा आयोजित रैली में पूर्व विधायक द्वय डॉ सियाराम साहू जी एवं मोतीराम चंद्रवंशी जी के।साथ रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक दिनेश चंद्रवंशी, संतोष पटेल, नीतेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, सुनील साहू, उमंग पांडे, पवन जायसवाल, शौकी अहिरवार, चीकू सिन्हा , अजय ठाकुर सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button