छत्तीसगढ

*टीएस सिंहदेव ने की सीएम साय की तारीफ तो सीएम ने कहा – अच्छे लोग अच्छे काम की तारीफ जरूर करते हैं* ………..*सीएम बोले – बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है*

*रायपुरHindu times* “अच्छे लोग अच्छे काम की तारीफ जरूर करते हैं।”

टीएस सिंहदेव को लेकर यह कहना है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का। मामला पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के उस ट्वीट से जुड़ा है जिसमें उन्होंने सीएम साय की तारीफ की थी ।

0ba50025-5682-4fc8-8752-2cb687b66f9a

एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान टीएस सिंहदेव द्वारा सीएम की तारीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है और अच्छे लोग तारीफ भी करते हैं। उन्होंने स्व. अटल जी और स्व. इंदिरा गांधी से जुड़े उस वाकये का भी जिक्र भी किया, जिसमें स्व. अटल जी ने श्रीमती गांधी की तारीफ की थी। फिर कहा कि अच्छे लोग अच्छे कामों की तारीफ जरूर करते हैं।

यह मामला मेकाहारा में बनने वाले 700 बिस्तर अस्पताल भवन का है। जिसके निर्माण के लिए साय सरकार ने टेंडर निकाला है। इस विषय पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम साय की तारीफ करते हुए अपनी सरकार में इसे पूरा न कर पाने का दुःख जताया था।

टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल *X* पर लिखा था कि *मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को शुभकामनाएं। कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जानता को लाभ मिलेगा। काफ़ी अथक प्रयासों से इस बिल्डिंग के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया था जैसे की नाबार्ड से लोन लेना, भवन का नक्शा तैयार करना इत्यादि। दुख इस बात का है कि हम इसे अपने शासन काल में पूर्ण नहीं कर पाए।*

*परंतु यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं, जनसेवा के कार्यों को यूं ही दलगत राजनीति, और सरकारों के परे जा कर विस्तार दिया जाना चाहिए।*

सिंहदेव की शुभकामनाओं पर मुख्यमंत्री साय ने अपने ट्वीट के जरिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि *बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जन सुविधा के कार्यों में दलगत राजनीति को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिए । हम पहले के सभी अधूरे कार्यों को भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे है।* अब इसी मामले में सीएम साय की मौखिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने मेकाहारा में 700 बिस्तर अस्पताल भवन के निर्माण के लिए केवल भूमिपूजन किया, लेकिन उसके बाद टेंडर नहीं निकाला। तब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ही थे। अब विष्णु सरकार ने अस्पताल भवन निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया है और जल्द ही भवन निर्माण की शुरुआत हो जाएगी।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button