छत्तीसगढ
IPS GP सिंह को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत , अब बहाली का रास्ता हुआ साफ

दिल्ली हिंदू टाइम्स : –
IPS जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ी राहत मिल गई है . दो जजो की पीठ ने सीनियर आईपीएस जीपी सिंह के मामले अपना फैसला सुनाया है . CAT और हाई कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने याचिका दाखिल की थी जिस याचिका को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जीपी सिंह को बड़ी राहत दे दी है .
इसके साथ ही उनकी बहाली के रास्ते साफ हो गए है.छत्तीसगढ़ के दमदार अफसरों में जीपी सिंह का नाम लिया जाता है.काफी समय से इस बात की चर्चा बनी हुई थी.अब बहुत जल्द जीपी सिंह की नियुक्ति हो जाएगी.
