देश

बांग्लादेश मामला:साधु संतो को जेल में डालना कहां का न्याय है:स्वामी परमात्मानंद

॰Hindu Times॰

आज गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रैली निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू एक जुट हुए, चिन्मय दास की रिहाई करो रिहाई करो, मंदिरों और संतों पर हमला बंद करो, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, हिंदुओं पर करते हो अत्याचार डूब मारो यूनुस सरकार, बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगे, विरोध प्रदर्शन के बाद हिंदू सभा हुआ जिसमें स्वामी परमात्मानंद जी ने उद्बोधन देते हुए कहा क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित है, साधु संतो को जेल में डालना कहां का न्याय है।

edbcf1db-42c1-480a-8e3f-217ad15a7e45

और यूनुस सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा की, एक के बाद एक सभी समाज प्रमुखों ने बताया की एक देश में अल्पसंख्यकों की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए उसके विपरीत बांग्लादेश सरकार क्या कर रहा है। इसके बाद समाज की सभी एकत्रित हुए लोगों ने ज्ञापन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

808db150-9734-4400-96fb-4665a0a08d83

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संत, महिलाएं और पुरुषों ने अपनी सहभागिता दी, जिसमें संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, साध्वी विजय उरमालिया, राघवेंद्र जी महाराज, प. कृष्ण दत्त उरमालिया जी, योगी सुभाष नाथ जी,पुरषोत्तम नाथ पीपरहा जी,राजा उपेंद्र सिंह,हर्ष छाबरिया,अनिल सिंह,बृजलाल राठौर,रमाकांत जयसवाल, वीरेंद्र पंजाबी, संदीप सिंघाई,दुर्गेश यादव,रामजी श्रीवास,पवन त्रिपाठी, रज्जे अग्रवाल,पवन पैकरा,भूपेंद्र राठौर, भागवत राठौर,प्रकाश साहू, सागर पटेल,प्रिया त्रिवेदी,मीनू पांडेय,संतोषी साहू,रानी यादव,शालिनी पटेल, कुशुम गौतम,विनय पाण्डेय,नवीन विश्वकर्मा ,भूपेन्द्र चौधरी,देवांस तिवारी,शैलेष जायसवाल, सचिन पाण्डेय,उपेन्द्र राय,प्रकाश पटेल,अनुराग पाण्डेय, अमन गुप्ता ,आनंद यादव, सहित बड़ी संख्या में हिंदुओ ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button