छत्तीसगढ

*पिट एनडीपीएस के तहत दो को आयुक्त बिलासपुर ने तीन माह के लिए जेल भेजा*

Hindu Times

आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर महादेव कावरे ने दो आरोपियों जिला बिलासपुर के थाना कोटा के रमेश दुबे पिता जमुना प्रसाद दुबे और जिला सक्ति के थाना बराद्वार के चूड़ामणि साहू को पिट एनडीपीएस के तहत ३-३ माह के लिए जेल भेजा है । उल्लेखनीय है कि दोनों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षकों ने इस्तगासा पेश किया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा चूड़ामणि साहू के विरुद्ध २०२० में २०.५ किलो गांजा पकड़ने के प्रकरण में दोषसिद्धि की अपील प्रचलित है भविष्य में और इस तरह की घटना को रोकने समाज पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ देने के विरुद्ध पिट एनडीपीएस के तहत कार्यवाही हेतु प्रस्ताव पर आयुक्त बिलासपुर ने सुनवाई उपरांत धारा १० के तहत ३ माह के लिए जेल भेजने कार्यवाही की गई ।

 

इसी तरह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने रमेश दुबे के विरुद्ध इस्तगासा में उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक ३१७/२०१९ में ०.२६० किलो गांजा, अपराध क्रमांक ५१३/२०१९ में १.२ किलो गांजा, अपराध क्रमांक २४७/२०२१ में ०.५० किलो गांजा पकड़ने का अपराध विचाराधीन होने, भविष्य में अपराध रोकने तथा समाज में बुरा प्रभाव पड़ने से रोकने हेतु प्रस्ताव पर आयुक्त बिलासपुर ने सुनवाई उपरांत ३ माह के लिए जेल भेजा गया ।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button