स्मार्ट सिटी के बनाये जवाहर बाजार में गंदगी का ढेर……निगम लिफ्ट चालू करना ही भूला…… सेकंड फ्लोर बना नशाखोरी का अड्डा…..

रायपुर हिंदू टाइम्स
नगर निगम रायपुर smart city का तमगा लगाकर ढोल तो जरूर पिटता है.पर स्वच्छता की अगर बात की जाए तो नगर निगम अपनी बनायी बिल्डिंग में ही सफ़ाई करवाना भूल गया है.करोड़ो की लागत से बनाये गोलबाजार में जवाहर बाजार तो बना दिया है पर यहाँ लिफ्ट को चालू करना ही भूल गया है.कॉम्प्लेक्स में गंदगी का ढेर लगा हुआ है,जवाहर बाजार के सेकंड फ्लोर में शराबियों का अड्डा बना हुआ है लोग नशे व दारूबाजी करने का अड्डा बना लिए है.निगम के अफ़सरों को जवाहर बाजार की गंदगी व बदइंतज़ामी नजर नहीं आती है.द्वितीय तल में जाने के लिए लाखो की लिफ्ट जरूर लगायी गई है पर उसको आज दिनांक तक चालू नहीं किया गया है.
करोड़ो की लागत में बना बाजार गंदगी से भरा पड़ा है निगम का सफ़ाई अमला लापता है.स्मार्ट सिटी की वास्तविक कहानी अगर समझना हो तो जवाहर बाजार जैसे निगम की बिल्डिंगों की ओर भी जरूर देखे.निग़म की लचर व्यवस्था फिर एक बार उजागर हुई है.अब इस मामले को लेकर निगम का अमला कब जागेगा यह देखना बाकी है.
