छत्तीसगढ

रायपुर राजधानी के बीचो-बीच सरकारी जमीन पर कब्जे का एक और मामला आया सामने…राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गोपाल भिसे ने प्रशासन से कार्रवाही की मांग की….

रायपुर राजधानी के बीचो-बीच सरकारी जमीन पर कब्जे का एक और मामला सामने आया है. आज पुरे भारत में वक्फ बोर्ड को ले कर बहस छिड़ी हुई हैं, वक्फ बोर्ड के नाम से आम जनता डरी हुई हैं, पता नही कब वक्फ बोर्ड किसकी संपत्ति को अपना बता कर हथिया ले, अब तो देखने में ये आ रहा हैं कि, छत्तीसगढ़ कि राजधानी के बिचो-बीच गुरु तेग बहादुर उद्यान और गड़ कलेवा के बीच एक फोटो वायरल हो रहा हैं जिसमे सरकारी जमीन को हतियाने के लिए वहां एक छोटा सा घर नुमा आकर का ढांचा बना दिया गया हैं । जिसकी जानकारी शासन-प्रशासन और नगम निगम को भी नही हैं । ये किसी भी सरकारी जमीन को कब्ज़ा करने का एक नया तरीका हैं । वहां छोटा सा मजार जैसा या उसके जैसा मिलता जुलता कुछ बना दो और समय आने पर उस सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर वहां ढांचे को बड़ा रूप दे कर उसे वक्फ बोर्ड के अधीन कर लो । लेकिन आश्चर्य कि बात ये हैं कि ये सब शहर के बीचो-बीच हो रहा हैं और वो भी गौरव पथ पर. जहां से सभी नेताओं के निवास स्थान आस-पास है एवं उनके आने-जाने का मुख्य मार्ग हैं ।

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गोपाल भिसे का कहना हैं – हम चाहते हैं कि शासन प्रशासन इन बातो को ध्यान दे और सभी ऐसे सरकारी जगह को खाली करवाये, आज इसी तरह अगर सरकारी जमीने वक्फ बोर्ड कब्ज़ा करने लगेगा तो देखते ही देखते पूरा भारत वक्फ बोर्ड के अधीन हो जायेगा। और हिन्दुओ के रहने के लिए कोई जगह नही बचेगा ।

गोपाल भिसे का ये भी कहना हैं कि पुरे भारत मे जहा जहा वक्फ बोर्ड कि जमीने हैं उसकी जानकारी जनता संगठन को दे और शासन प्रशासन कि मदद से वक्फ बोर्ड से सभी जमीने मुक्त करें । अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी की सभी बजरंगी धर्म रक्षक टीम पुरे भारत मे देश धर्म को बचाने के लिए एक्टिव हैं और आगे भी एक्टिव रहेंगे ।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button