छत्तीसगढ

*संभागायुक्त कावरे देर शाम निकले सड़कों पर* *तखतपुर रोड पर मवेशी बैठे देख भड़क गए*

*संभागायुक्त श्री कावरे देर शाम निकले सड़कों पर*
*तखतपुर रोड पर मवेशी बैठे देख भड़क गए*

बिलासपुर, हिन्दू टाइम्स 17 अक्टूबर/संभागायुक्त बिलासपुर महादेव कावरे ने आज शाम 7 बजे बिलासपुर तखतपुर रोड सकरी, नेहरू नगर में सड़क पर मवेशी रोकने के लिए जारी अभियान का निरीक्षण किया। अनेक जगह पर मवेशी गाय, भैंस बैठे मिले, जिस पर ज़िला प्रशासन और एसडीएम को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। मवेशी के मालिकों का पता करने या आवारा होने पर एक्शन लेने को कहा। संभागायुक्त ने सड़क किनारे स्थित व्यावसायिक मालिकों और दुकानदारों की बैठक लेने और जन जागरूकता हेतु पहल करने निर्देशित किया। एसडीएम पीयूष तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button