राज्य
वजन त्यौहार, पोषण अभियान एवं सुपोषण चौपाल के साथ ही गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

रायपुर हिन्दू टाइम्स
अटल आवास कोटा क्षेत्र में माह भर चलने वाले पोषण अभियान के अंतर्गत वजन त्यौहार, पोषण अभियान एवं सुपोषण चौपाल अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया।माह भर चलने वाले पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों के कुपोषण में कमी लाने एवं जन जागरूकता लाने विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शनी किया गया एवं जीरो से 6 वर्ष के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर पालकों को बच्चों के पोषण स्तर से अवगत कराया गया।कार्यक्रम को कोटा क्षेत्र मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड 23 के पार्षद प्रकाश जगत, सेक्टर पर्यवेक्षक चित्रलेखा साहू एवं क्षेत्र की समस्त कार्यकर्ता द्वारा सफ़ल आयोजन किया गया।जहाँ बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति थी।
