राज्य

कवर्धा के रेंगाखार में गांव वालों ने एसपी सहित पुलिस वालों से झगड़ा….एसपी पल्लव से भी हुई धक्का मुक्की..,,,,

हिन्दू टाइम्स रायपुर /कवर्धा

मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि, गांव के एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के शक में गांव के ही एक युवक आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया।

इधर, इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके के लिए एसपी अभिषेक पल्लव रवाना हुये। यहां गुस्साएं ग्रामीणों ने एसपी को गांव के अंदर आने से रोका और उनके साथ धक्का मुक्की भी की। मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button