नशे में धुत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ का वीडियो वायरल, पुलिस पर रौब झाड़ने का आरोप…..पुलिसकर्मी मंत्री का नाम भी सम्मान से लेना भूले…वीडियो हुआ वायरल……

Hindu times news
छत्तीसगढ़ में हर दिन अजब गजब घटनाए देखने में आ रही है.मंत्रियो के लोगो की मनमानी की चर्चा फिर एक बार सामने आई!नशे में धुत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ का वीडियो वायरल, पुलिस पर रौब झाड़ने का आरोप.!आरक्षकों में पनपा आक्रोश ! मीडिया के सामने मुंह छुपाने की कोशिश .!वही पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार की बात भी कही जा रही है.मंत्री के नाम को सम्मान से बोलने की भी जहमत नहीं उठायी.इस पर पुलिस विभाग को मनन करने की आवश्यकता है.
अंबिकापुर के नया बस स्टैंड में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ, राजू राजवाड़े, नशे में धुत होकर पुलिस पर रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 25 अगस्त की रात का है, जब राजू राजवाड़े अपनी गाड़ी नया बस स्टैंड में खड़ी कर शराब का सेवन कर रहे थे।
b29e4d1d-ab7d-45ba-8891-0fe68acffd43
इस घटना की जानकारी मिलते ही एक बस एजेंट ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद, राजू राजवाड़े ने अपने राजनीतिक प्रभाव का प्रदर्शन किया और पुलिस पर रौब झाड़ने लगे। घटना का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद भी, पुलिस के आला अधिकारियों ने राजू राजवाड़े पर कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बजाय, इस मामले में प्रधान आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया गया है।
a8293416-0eec-4c48-b00e-24c4b77c3288
सुशासन की सरकार के अजब गजब किस्से हर दिन नजर आ रहे है.सूबे के मुख्यमंत्री की इमेज जनता के सामने धूमिल हो रही है.अब इस मामले में आगे क्या होगा यह तो प्रभु श्री राम ही जाने.
