बिलासपुर

धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने केंद्र प्रभारी को किया गिरफ्तार, मिलर और व्यवसायी आए घेरे में

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पचपेड़ी क्षेत्र के गोडाडीह स्थित धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ में पता चला है कि धान की हेराफेरी कर 65 लाख में व्यवसायी के पास बेच दिया। इसी रकम में से कुछ रुपये मिलर को देकर फर्जी डीओ बनवाया गया। जांच के बाद अब पुलिस ने धान खरीदने वाले व्यवसायी और रुपये लेकर फर्जी डीओ देने वाले व्यवसायी की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

पचपेड़ी क्षेत्र के गोडाडीह स्थित धान खरीदी केंद्र में डेढ़ करोड़ के धान घोटाले में पुलिस ने प्रभारी प्रकाश लहरे (56) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने बताया कि सूखत और बारिश के कारण धान की क्वालिटी खराब हो गई थी। इसके कारण मिलर धान का उठाव नहीं कर रहे थे। इसके बाद उसने करीब तीन हजार 918 क्विंटल धान को बाजार में बेच दिया। इससे उन्हें 65 लाख रुपये मिले। इनमें से कुछ रुपयों को उन्होंने एक मिलर को देकर बिना धान भेजे ही चार हजार 356 क्विंटल डीओ में कटौती करा लिया। इससे शासन को क्षति हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अब आपरेटर योगेश कुमार की तलाश कर रही है। इसके साथ ही धान खरीदने वाले व्यवसायी और बिना धान मिले डीओ में कटौती करने वाले मिलर की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button