बिलासपुर

शहर के “तंत्रा बार” और “हैवंस पार्क” का लाइसेंस रद्द करने थाना प्रभारी का पत्र, रात में शराबखोरी कराते पकड़ाए, कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट, लाइसेंस रद्द होगा या पेनल्टी होगी, तय नहीं

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। तंत्रा बार का लाइसेंस रद्द करने सिविल लाइन टीआई ने कुछ दिन पहले कलेक्टर को पत्र लिखा था। आबकारी की जांच में यही बार फिर से रात 12 बजे के बाद खुला पाया गया। बार संचालक और मैनेजर को कई दफा समझाइश देने के बाद भी देर रात तक शराब पिलाने की जांच रिपोर्ट विभाग ने कलेक्टर को भेजी है।

शहर में क्लब और बार के लिए निर्धारित समय रात 12 बजे है, लेकिन इसके बाद भी देर रात तक बार में शराब परोसी जा रही है। तंत्रा और हैवंस पार्क में पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना से यह जग-जाहिर हुआ। तंत्रा को पुलिस ने समझाइश देते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन चार दिन बाद जब आबकारी विभाग की टीम रात 12 बजे बाद बार पहुंची, तब भी मैनेजर व संचालक को शराब परोसते पाया।

टीम ने तत्काल बार बंद कराया और देर रात बार में मौजूद ग्राहकों की संख्या-समय आदि का उल्लेख करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजी है। तंत्रा बार में अब तक दो बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। तंत्रा के मैनेजर व संचालक को पुलिस ने पहली घटना के बाद समय पर बार बंद करने की समझाइश दी थी, लेकिन वह तय नियमों का पालन नहीं कर रहा है।

मारपीट के बाद हैवंस का भी लाइसेंस रद्द करने लिखा पत्र सिविल लाइन टीआई ने तंत्रा के साथ हैवंस पार्क का लाइसेंस रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा है। दरअसल, थोड़े समय पहले बार के बाहर देर रात हुई मारपीट के पीछे भी रात 12 के बाद बार खुला रहना पाया गया था। यहां दोनों पक्ष शराब पीने आए थे। रात एक बजे बार से बाहर निकलते ही भाटापारा के युवक से जमकर मारपीट की गई।

Related Articles

Back to top button