मध्यप्रदेशराज्य

विद्युत खंबे में आया करंट, तीन मवेशियों की हुई मौत; महिला हुई घायल

टीकमगढ़ ।   प्रत्यक्षदर्शी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित विद्युत खंबे में करंट फैलने से एक गाय, एक बैल और एक बकरी की मौके पर मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब जानवरों को करंट लगा तो है जोर-जोर से आवाज निकाल रहे थे, लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि करीब 20 मिनट तक सभी जानवर तड़पते रहे और प्रशासन विद्युत विभाग के अधिकारी तमाशा देखते रहे। किसी ने विद्युत लाइन को भी बंद नहीं किया, जबकि इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई थी। इसके बाद तीनों की मौके पर मौत हो गई। इसी तरह शहर के नरैया मोहल्ले में भी करंट लगने से एक महिला घायल हो गई है जो सफाई कर्मी है।

News Desk

Related Articles

Back to top button